Ayodhya
द्वार पर न्याय कार्यक्रम के तहत लगाई जन चौपाल, सुनी लोगों की समस्याएं
-
द्वार पर न्याय कार्यक्रम के तहत लगाई जन चौपाल, सुनी लोगों की समस्याएं
जलालपुर, अंबेडकर नगर।द्वार पर न्याय कार्यक्रम व नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु नगर जलालपुर के वाजिदपुर मोहल्ले में सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य, कोतवाल संतकुमार सिंह, एंटी रोमियो व राजस्व कर्मियों की टीम ने चौपाल लगा कर मोहल्ले वासियों की समस्याएं सुनी इस दौरान अधिकारियों ने सभी से आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील करते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। चौपाल के दौरान कुल चार शिकायते भी आयीं जिसे सम्बंधित को निस्तारित करने के लिए भेजने का आश्वाशन दिया गया। मोहल्ले की जमुन्तरा पत्नी भोला ने विजली के अधिक बिल को लेकर शिकायत की जब कि रामबचन ने रोड व बदहाल नाली की दुदर्शा की शिकायत की वहीं गुलाब ने सफाई न किये जाने की समस्या मौजूद अधिकारियों के समक्ष रखी।