Ayodhya

दो अलग-अलग किशोरियों के गायब होने के प्रकरण में अपहरण का मुकदमा दर्ज

 

अम्बेडकरनगर। विद्यालय गई छात्रा और सहेली की शादी में गई किशोरी के गायब होने के प्रकरण में आलापुर पुलिस ने अलग अलग तहरीर पर तीन आरोपियों के विरुद्ध बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। घटना आलापुर कोतवाली के अलग-अलग गांव की है गांव निवासिनी माता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरी पुत्री सिंगारी देवी महाविद्यालय रामनगर में अध्यनरत है जो स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा है। 17 जनवरी को वह विद्यालय में परीक्षा देने गई थी किंतु वापस नहीं आई। खोजबीन के दौरान पता चला कि वह चंद्रकेश पुत्र बलिराम चौहान से बातचीत करती थी वह भी घर से गायब है। उम्मीद है कि वह शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। जब चंद्रकेश के भाई राम अवतार चौहान से मोबाइल पर बात हुई तो वह बताया कि दोनों अयोध्या जनपद के महाराजगंज थाना के जरई माझा में रह रहे हैं। जब हम लोग वहां पहुंचे हुए वहां नहीं मिले। इस दौरान लड़के के घर वाले मोबाइल स्विच ऑफ कर घर बंद कर भाग गए हैं। पुलिस ने तहरीर पर चंद्रकेश और राकेश के विरुद्ध युवती के पहले फुसलाकर भगा ले जाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के एक गांव में घटित हुई। बीते 17 जनवरी को अपनी सहेली की शादी में गई किशोरी लापता हो गई। माता की तहरीर पर पुलिस ने आदर्श पुत्र अज्ञात निवासी रामनगर पुरानी बाजार के विरुद्ध अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में आलापुर कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित माता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मेरी कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!