देखें..Video : किछौछा नगर में महाशिवरात्रि पर्व की धूम, मंटू साहू की अगुवाई में निकली शिव बारात
👉शिव-पार्वती जी की झांकियों ने सबका मन मोहा
👉मसाने के भस्म का भक्तों ने किया रसपान
👉शिव भक्ति में डूबा नगर किछौछा
👉कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष साहू (मंटू) ने किया
👉बहुत ही शानदार और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ कार्यक्रम
किछौछा अंबेडकर नगर। भारत वर्षे, जम्मू दीपे, आर्यावर्ते, अयोध्या नगरी पावन धाम के शरण में भक्ति का सागर से सराबोर अंबेडकरनगर जनपद में त्रिकालदर्शी,शिव शंभू,महाकाल, भोले शंकर बाबा, तीनो लोको के स्वामी के महापर्व महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर किछौछा में बहुत ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व। तरह-तरह की झांकियों का प्रदर्शन शोभायात्रा के साथ नगर का भ्रमण और भक्ति गीतों, ढोल- बाजे के धुन में भक्ति रस का रसपान करते भक्तगण।
किछौछा नगर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।गल्ला मंडी में स्थित प्राचीन भगवान शिव शंकर जी के मंदिर से शोभा यात्रा के साथ शिवजी की बारात निकलकर सरदार नगर के रास्ते किछौछा गोलपुर चौराहे से होते हुए श्री रामलीला रंगमंच से माली चौराहे से कच्चे पोखरी पर स्थित भगवान विश्वकर्मा जी के मंदिर का दर्शन करते हुए माली चौराहे से मुख्य बाजार के रास्ते कच्चे के पोखरे से होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर तिराहे पर स्थित माता जगत जननी शेरावाली के मंदिर पर शोभा यात्रा को बड़े ही शानदार धूमधाम डीजे की धुन ढोल बाजे भक्ति गीतों की धुन में शानदार कलाकारों द्वारा निकाली गई।
कलाकारों ने झांकियों का प्रदर्शन करते हुए लोगों के दिलों को जीत लिया जगह-जगह पर भगवान शिव शंकर का अग्नि तांडव ,भस्म आरती ,मसाने का भस्म रसपान और भगवान शिव शंकर और माता पार्वती के प्रसन्न मुद्रा के स्वरूप को प्रदर्शित करते हुए पूरे नगर को भक्तिमय बनाते हुए भक्ति रस में सराबोर कर दिया पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.
हर हर महादेव,जय शिव शंकर, जय महाकाल, जय मां पार्वती, जय मां शेरावाली के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजमान हो गया। शोभायात्रा और बारात में शामिल नगरवासियों के साथ-साथ दूर-दराज से भी आए शिव भक्तों ने इस शुभ घड़ी और बेहतरीन कलाकारों के प्रदर्शनों को देखकर भक्ति रस में डूब कर भक्ति रस का रसपान किया और फिर कार्यक्रम के समापन पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
नगर में भंडारे का आयोजन कई स्थानों पर किया जाता है जहां भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर हर-हर महादेव बोलकर अपने अपने घर को प्रस्थान करते हैं इस दौरान स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्था भी पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त और मुस्तैद रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर के कई युवाओं ने अपना सहयोग प्रदान किया। इस दौरान निखिल मोदनवाल,प्रद्युम्न कसौधन, सूरज सोनी और रमेश कसौधान आदि लोगों का पूरे तन्मयता के साथ सहयोग रहा।