देखें वीडियो….. भाजपा कार्यकर्ता की दबंगई के चलते पीड़ित की जमीन पर किया जा रहा है कब्जा
-
पीड़ित का आरोप गांव का ही भाजपा कार्यकर्ता करा रहा है उसकी जमीन पर अवैध कब्जा
-
भाजपा कार्यकर्ता की आतंक से भयभीत पीड़ित का परिवार
-
भाजपा कार्यकर्ता के दबंगई के आगे पीड़ित की नहीं हो रही कहीं कोई सुनवाई
अम्बेडकरनगर। मुख्यमंत्री जी आखिर पीड़ित को कब मिलेगा न्याय। न्याय पाने के लिए उच्च अधिकारियों के दरवाजे पर चक्कर लगाकर हार चुका है पीड़ित।एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूमाफियाओं पर नकेल कसने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अंबेडकरनगर में भूमाफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं की आए दिन जबरन किसी न किसी की जमीन पर कब्जा कर रहें हैं। और ऐसे दबंग भूमाफियाओं के हौसले भी बुलंदियों को छू रहे हैं।
बताते चलें कि ऐसा ही कुछ मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देखने को मिला जहां एक भाजपा के कार्यकर्ता ने अपने भू माफिया गिरी का परिचय देते हुए जमीनों पर अवैध रुप से जबरदस्ती कब्जा करवा रहा है। बताते चले पीड़ित ओम प्रकाश ने अपने शिकायती पत्र में बताया हैं की वह अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोरपुर पाल्हन का स्थाई निवासी है। बताया कि मेरी भूमि नंबर मि० 59रकबा 0.0760हे० लोरपुर पाल्हन में स्थित है मगर गांव के ही कुछ दबंग भूमाफिया मिलकर मेरी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहें हैं। और आएं दिन मार पीट की धमकी देते रहते हैं।
पीड़ित ने बताया की जिस जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है उस जमीन पर पहले से ही मेरा पुस्तैनी मकान भी बना हुआ है। उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में विगत 15 जून को निशानदेही व कब्जा दिलाने हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र भी प्रस्तुत किया था जिसमे प्रार्थी की भूमिधरी की पैमाइश भी करीब 20 बार लेखपाल व राजस्व टीम द्वारा किया गया मगर विपक्षीगण मानने को तैयार नहीं, और अपने दबंगई के बल पर पीड़ित की 2 विस्वा भूमि पर जबरदस्ती कब्जा कर दीवाल बना लिया है।
जिसके संबंध में पीड़ित ने बताया कि गांव का एक ब्यक्ति जो भाजपा का कार्यकर्ता हैं वह अपने नेता गिरी के बल पर हमारी जमीन पर अवैध कब्जा करवा रहा है। जो मनबढ़ व भू-माफिया किस्म का ब्यक्ति है। जो भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बराबर अपमानित व बेइज्जत करता रहता है। और कहता है कि थाना कोतवाली मेरे इशारों पर चलती है। और आये दिन मार पीट पर आमादा फौजदारी करने को तैयार रहता है।
पीड़ित अपनी जमीन को बचाने के लिए थाना कोतवाली और अन्य उच्च अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाते लगाते थक चुका है। हार मानकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल व उच्च अधिकारियों और डीएम अंबेडकरनगर को शिकायती पत्र देकर कर कार्यवाही की मांग की है।।