दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों ने अज्ञात वाहन पर दर्ज कराया केस
अम्बेडकरनगर। दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन और चालक के विरुद्ध हिट एंड रन आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। अकबरपुर कोतवाली के हरीपुर जगदीशपुर निवासी रघुनाथ पुत्र गजाधर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भतीजा किशन पुत्र महेंद्र और रामू पुत्र रमाकांत अपनी बाइक से बीते 8जनवरी शाम 7.30 बजे तेरहवीं भोज में जगदीशपुर जा रहे थे। जब वे दोनों इल्फातगंज मार्ग स्थित संत द्वारिका विद्यालय के पास पहुंचे अज्ञात वाहन लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार वाहन से टक्कर मारकर फरार हो गया। दुर्घटना में भतीजा किशन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाइक पर बैठा रामू गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफ कर दिया गया। रामू का इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात वाहन और चालक के विरुद्ध हित एंड रन लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।