दीर्घायु के लिए नियमित सभी को करना चाहिए योग-सर्वेश नारायण
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2024/06/c698a8c5-afcb-4126-af63-690ca249c68c-600x470.jpg)
इल्तिफातगंज, अम्बेडकरनगर। स्थानीय नगर पंचायत में 10वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक सर्वेश नारायण ने योग की महत्ता को बताते हुए कहा कि योग से दीर्घायु होना संभव है इसलिए सभी को नियमित योग कर निरोग रहना चाहिए। कार्यक्रम में चेयरमैन सहित सभी सभासदों ने व कर्मचारियां ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और योगाभ्यास किया।
इसी तरह हाजी नुरूल्लाह स्कूल में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें प्रधानाचार्य ने सभी के लिए योग करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होनें कहा कि वर्तमान में दूषित खाद्य पदार्थों से तरह-तरह की बीमारियां फैल रही है जिस पर काबू पाने के लिए योग ही सबसे सरल तरीका है। इसलिए गंभीर बीमारियों से बचने में लोगों को योगाभ्यास नितांत जरूरी है। उन्होनें कहा कि ऐसा न करने से बीमारियों की चपेट में आकर आसामयिक लोगों की मौत हो जाया करती है जिस पर नियंत्रण के लिए योग से बेहतर कुछ नहीं है।