Ayodhya

दीपावली,धनतेरस, भैयादूज व छठ पर्व को सकुशल सम्पादित करायें अधिकारी-सीडीओ

अम्बेडकरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने आगामी धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज चित्रगुप्त जयंती और छठ पूजा के पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्रीय शांति समिति की बैठक की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद वासियों को दीपावली, छठ पूजा आदि पर्वों की अग्रिम बधाई देते हुए अपील किया कि आगामी समस्त त्योहारों को सांप्रदायिक सौहार्द एवं भाई-चारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुनिश्चित किया जाए कि जनपद में कहीं पर भी बिना अनुमति के किसी भी दुकानदार द्वारा पटाखे न बेचे जाए, प्रतिबंधित पटाखे बेचने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बाजारों में कोई भी दुकानदार अवैध खाद्य पदार्थ न बेचने पाये, मिलावटी पदार्थों को छापेमारी कर उसे तत्काल नष्ट किया जाए और संबंधित पर प्रभावी दंडात्मक कार्यवाही की जाए। इस दौरान उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारी एवं पुलिस के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पूर्व से भ्रमण कर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को छठ पूजा के स्थलों का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं घाटों पर अत्यधिक जल होने की स्थिति को चिह्नित कर बैरिकेडिंग तथा गोताखोर, एंबुलेंस, दवाएं आदि की व्यवस्थाएं समय से करने के निर्देश दिए। त्योहार के पूर्व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा सभी अधिशासी अधिकारियों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान देकर छठ पूजा सहित समस्त त्योहारों से संबंधित स्थलों की पूर्व से ही सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि त्योहारों के अवसर पर जन सामान्य को रोस्टर के अनुरूप निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित शान्ति समिति के सदस्यों एवं जनपद के संभ्रांत नागरिकों से कहा त्योहारों के दौरान आने वाली समस्याओं तथा सुझावों को कभी भी जिला प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता सहित समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष तथा संबंधित अधिकारी एवं शांति समिति के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!