Ayodhya

दिव्यांग किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाले अभियुक्त के विरुद्ध फिर मुकदमा दर्ज

 

अम्बेडकरनगर। मूक बहिर दिव्यांग किशोरी के साथ बदनीयती के साथ छेड़खानी कर मुंह पर सिगरेट का धुवां छोड़ने वाले और हाल ही में जमानत पर बाहर आने वाले अभियुक्त के विरुद्ध अलीगंज पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अलीगंज थाना के एक गांव की मूक बघिर किशोरी अपने घर जा रही थी। इसी दौरान हाल ही में जमानत पर बाहर आए ममरेजपुर गांव निवासी राजकुमार पुत्र वंशराज किशोरी को रास्ते में रोक लिया और किशोरी के सीने गला पर बदनीयती से हाथ रखकर छेड़खानी करने लगा और उसके मुंह पर सिगरेट का धुवां उगलने लगा। किशोरी किसी तरह से उसके चंगुल से छूट घर पहुंची और इशारे में पूरी हरकत अपनी मां को बताई। माता पति और पड़ोसी के साथ अलीगंज चौकी पहुंची। अलीगंज चौकी की सूचना पर पहुंची अलीगंज थाना पुलिस पीड़िता को थाना लाई और उससे इशारे में पूछताछ शुरू किया। किशोरी ने तहरीर में लिखी बात को सही करार दिया। पुलिस ने पीड़ित किशोरी के परिजन के तहरीर पर राजकुमार के विरुद्ध छेड़खानी पॉक्सो एक्ट आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी अभी जमानत पर बाहर है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!