दहेज के लिये प्रताड़ित करने पर पति सास व ननद के ऊपर दहेज उत्पीड़न एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत
टांडा(अम्बेडकरनगर). बसखारी थाना क्षेत्र के भिदूण में विवाहिता के साथ दहेज के लिए मारपीट गाली गलौज करना उसके परिवार को महगा पड़ गया विवाहिता के प्रार्थना पत्र पर बसखारी पुलिस ने पति सास वह ननंद के ऊपर दहेज उत्पीड़न एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया.
बसखारी थाने पर दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार शिवांगिनी चौरसिया का विवाह 2 वर्ष पूर्व विधि विधान से भिदूण निवासी विकास चौरसिया के साथ उसके माता-पिता के द्वारा किया गया था जिसमें क्षमता के हिसाब से दान दहेज भी दिया गया था शिवांगिनी के पास 1 वर्ष का देवांश नाम का एक पुत्र भी है..
आरोप के अनुसार शादी के बाद से ही लगातार सास रेखा देवी पति विकास चौरसिया तथा ननद अनुपम द्वारा ₹200000 की मांग को लेकर के वादिनी के साथ मारपीट किया जाता रहा जिसके चलते 1 सप्ताह पूर्व प्रार्थनीय अपने मायके चली गई और 26 नवंबर को शाम को अपने भाई पंकज के साथ पुनः अपने ससुराल गई.
रात में 11:00 उसके घर वालों का पति के मामा जहांगीरगंज निवासी रामपाल से दहेज के ₹200000 के संबंध में बातचीत हुई इसके पश्चात सास ननंद और पति तीनों मिलकर शिवांगिनी काफी मारे पीते और गाली गलौज दिए सुबह सूचना पर उसके विकलांग माता-पिता भी मौके पर आए उन लोगों को भी उसके घर वाले गाली गलौज देते हुए मारपीट पर आमादा हो गए.
जिसके पश्चात सूचना पर डायल 112 के पहुंचने के पश्चात वादिनी को थाने पर बुलाया गया जिस पर शिवांगिनी ने प्रार्थना पत्र देकर के समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की इस संबंध में थानाध्यक्ष बसखारी अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जांच कर आगे उचित कार्यवाही की जाएगी.