Ayodhya

दलित बालिका अपहर्ता गैर समुदाय का युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। दलित नाबालिग बालिका को गैर समुदाय के युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध मारपीट, एससी-एसटी एक्ट, पास्को सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। जलालपुर कोतवाली अंतर्गत एक गांव निवासिनी नाबालिग बालिका की मां ने जलालपुर पुलिस को शिकायती पत्र देकर गांव के ही दिलशाद पुत्र इदरीश व उसकी चाची अफसरी पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित माँ ने बताया कि काफी खोजबीन करने के बाद जब वह आरोपी दिलशाद के चाची से पूछताछ कर रही थी तभी वह गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो गई। पीड़ित मां ने नाबालिग पुत्री पर घर से जाते समय चालीस हजार रूपये भी ले जाने की बात कही। पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए छानबीन शुरू की तथा दो समुदायों के बीच का मामला होने की वजह से त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी दिलशाद को कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर मोहिबपुर के पास से गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक पर मारपीट, एससी एसटी पास्को सहित अन्य धाराओं मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है साथ ही नाबालिग युवती को नारी निकेतन भेजा गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!