दरगाह रसूलपुर किछौछा में कंबल वितरण समारोह का हुआ आयोजन
-
दरगाह रसूलपुर किछौछा में कंबल वितरण समारोह का हुआ आयोजन
अम्बेडकरनगर।पैगाम ए हक़ वेल्फेयर सोसायटी के तत्वावधान में दरगाह रसूलपुर किछौछा में 14 वां कम्बल वितरण समारोह की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष दबीर अहमद एडवोकेट एवं संचालन सितारे उर्दू एवार्ड से सम्मानित मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने किया।कार्यक्रम में बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल एवं पूर्व सांसद घनश्यामचंद्र खरवार ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। सर्दी के इस मौसम में गरीबों को गर्म कपड़े वितरण करना सच्ची मानव सेवा है। बसपा अयोध्या मंडल प्रभारी दिलीप कुमार विमल एवं बसपा जिलाध्यक्ष सुनील सावंत ने कहा कि यह कम्बल हर उस गरीब व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित होगा जिनके पास ठण्ड से बचने का और कोई उपाय नही है। बसपा जिला प्रभारी अरविंद कुमार गौतम ने कहा कि इस गलन भरी ठंड में कंबल वितरण से बड़ा पुनीत कार्य कुछ नहीं हो सकता। संस्थाध्यक्ष दबीर अहमद एडवोकेट ने कहा कि गरीबों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है।समारोह में 500 कंबल वितरित किए गए।इस अवसर ग्रीनलैंड चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रबंधक जोहेब खान, नौशाद खान,राम सागर एडवोकेट, अबरार मुजाबिर, मुनीर शाह, आसिफ सिद्दीकी,सपा नेता फैजान खान, मो.सरताज, मो.सेराज,नजीर शाह, कबीर शाह, सरफराज शाह,मातूफ खान,इस्लाम,मेराज शाह, अखलाक, शाहिद,आबिद, बालकेश आदि लोग उपस्थित रहे।