Ayodhya

दबंग युवक के विरूद्ध दुराचार व दलित उत्पीड़न का अभियोग पंजीकृत

  • दबंग युवक के विरूद्ध दुराचार व दलित उत्पीड़न का अभियोग पंजीकृत

जलालपुर,अंबेडकरनगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर पर सो रही दलित युवती के साथ दबंग युवक द्वारा खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध अपहरण, एससी एसटी व दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़िता के पिता ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया था कि बीते सोमवार की रात उस की 18 वर्षीय पुत्री घर के बरामदे में सो रही थी। सुबह उठने के पश्चात परिजनों को वह अपने बिस्तर पर नहीं मिली। आस-पास तलाश करने के बाद वह गांव के करीब एक खेत में मिली और बताया कि रात में गांव का ही युवक डब्बू पुत्र रामकेवल उसे उठा लाया और उस के साथ दुष्कर्म किया।

पीड़ित पिता ने बताया कि लोकलाज के भय से उसने घटना के दिन शिकायत नहीं किया बाद में वह गुरुवार को कोतवाली जलालपुर पहुंचा और शिकायत दर्ज करायी। मामलें में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध एससी एसटी,अपहरण, दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। युवती का बयान दर्ज कर उसे मेडिकल के लिए भेज दिया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!