दबंगो की पिटाई से दलित घायल, आरोपियों पर मुकदमा
टांडा,अम्बेडकरनगर। दबंगों ने दलित के घर में घुसकर जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस दलित उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी मिश्रीलाल चमार उम्र करीब 72 वर्ष पुत्र स्व. रामबदल चमार निवासी सलारपुर थाना इब्राहिमपुर का निवासी है। बीते दिनों दिन में करीब 8 बजे गाँव में रेड का पेड ले जाने का विवाद शीतला प्रसाद पुत्र रामलौट विश्वकर्मा व रामचन्द्र पुत्र रामकेवल विश्वकर्मा से हो रहा था। कि मैं मौके पर बीच-बचाव करने पहुँचा तो शीतला प्रसाद के लड़के उमेश व मुकेश मुझे गाली-गलौज देते हुए मारने के लिए दौड़ाये। मैं अपने घर में भाग गया तो उपरोक्त तीनों लोग मेरे घर में घुसकर मुझे गाली देते हुए मारने लगे। मेरे शरीर पर काफी चोटें आयी है। मेरे शोर मचाने पर उपरोक्त लोग मुझे जाति सूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।