Ayodhya
दबंगों ने अकारण युवक को पीटा,अभियोग पंजीकृत
-
दबंगों ने अकारण युवक को पीटा, अभियोग पंजीकृत
टांडा ,अम्बेडकरनगर। तालाब की तरफ जा रहे व्यक्ति को एक पक्ष ने जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थी मों. राशिद पुत्र अफसर अली निवासी हिथूरी दाऊदपुर थाना-अलीगंज निवासी है। प्रार्थी को विपक्षीगण मों वसीम, मो. नसीम पुत्रगण माँ अतीक और माँ शमीम, माँ कलीम पुत्र गण स्व. मो. क्यूम निवासी उपरोक्त ने बीते दिनों समय करीब 8.30 बजे रात में प्रार्थी अपने घर से निकलकर तालाब की तरफ जा रहा था तभी विपक्षीगण ने प्रार्थी को अपने घर पर बुलाया और मारने पीटने लगे व गाली-गलौज करने लगे। प्रार्थी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा तो विपक्षीगण ने कहा कि कहीं शिकायत करोगें तो जान से मार देंगे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।