दबंगों की पिटाई से युवक लहूलुहान, आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज
टांडा,अम्बेडकरनगर। मोबाइल से बात न कराने से नाराज दबंगो ने एक युवक की जमकर पिटाई की जिससे वह लहूलुहान हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अमन कुमार पुत्र दिनेश कुमार ग्राम विशुनपुर, ममरेजपुर ने थाना अलीगंज में तहरीर देकर बताया कि कल वह अपने गांव में वाबा की ट्यूबेल के पास रखे पत्थर की बेंच पर बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहा था इसी बीच गांव के सचिन गोंड़, प्रशान्त पुत्र गिरधर गोपाल आये और कही फोन लगाने की बात करने लगे प्रार्थी द्वारा उनको बताया गया कि पैसा खत्म हो गया है। इसी बात पर सचिन आदि नाराज हो गये प्रार्थी को भद्दी रणनीति सूचक गाली देने लगे और मारने लगे जिससे प्रार्थी के सिर व शरीर पर काफी चोट आयी है। इसके बाद प्रार्थी द्वारा डायर 112 पर फोन करके बुलाया गया डायल 112 आयी और प्रार्थी को अकेले थाने ले गयी और पट्टी बांधकर घर भेज दिया गया सचिन आदि द्वारा गाँव में कई लोगों के साथ मारपीट की घटना किया गया है। प्रार्थी जब शाम को थाने से घर आया तो धमकी भी दे रहे है कि रिपोर्ट करोगे तो फिर मारेंगे। जिससे परिवार के लोग दहशत में है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।