Ayodhya
दबंगों की पिटाई से दुकानदार की हालत गंभीर
टांडा,अंबेडकरनगर। दबंगो ने चाय की दुकान पर एक युवक की जमकर पिटाई की जिससे वह लहुलुहान हो गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मो. अनीस पूत्र मुक्तदिर निवासी नई बस्ती तलवापार ने थाना अलीगंज में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनो मैं चाय की दुकान में बैठा था तभी गाँव के ही रेहान नाम के लड़के ने तीन अज्ञात लोगो के साथ अनायाश ही मुझे मारने पीटने लगे तथा गाली-गलौज देने लेगे जिससे मेरे सर में मुँह पर दाहिने हाथ पर चोटे आयी है। आस पास के लोगो ने बीच-बचाव किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए चारों व्यक्ति वहाँ से भाग गए मैं अब थाने आया हूँ। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चारो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।