Ayodhya

थानों के कुछ घूसखोर सिपाही फरियादियों को न्याय मिलने में हो रहे हैं बाधक

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेदकर नगर जनपद में नए ईमानदार और स्वच्छ छवि के पुलिस कप्तान के आने से फरियादियों में आशा की किरण जगी है ।वही तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थाना जहाँगीरगंज में तैनात पुलिस के व्यवहार से जनता त्रस्त है । आपको बता दें कि अंबेडकर नगर जिले में नए पुलिस कप्तान अजीत कुमार सिन्हा के आने से पूरे अंबेडकर नगर जिले में सख़्ती देखने को मिली है ।

नवागत पुलिस अधीक्षक के तत्काल एक्शन से फरियादियों को भी न्याय मिलना शुरू हो गया है लेकिन वहीं कुछ थानों के पुलिस कर्मियों द्वारा अपने थानाध्यक्षों को गुमराह करके पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिलने में बाधक बन रहे हैं । विपक्षियों से मोटी रकम लेकर पीड़ितों को न्याय मिलने में बाधक बन रहे हैं.

जहांगीरगंज थाना अंतर्गत हल्का नंबर 2व 3 में अक्सर ऐसी घटनाएं होती देखी जा रही हैं । हाल ही में निवर्तमान थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने जाते जाते हल्का नंबर 3 के सिपाही नरेंद्र कनौजिया का हल्का चेंज कर दिया था सिपाही पर कई मामलों में गंभीर आरोप थे ।

हल्का सिपाही फरियादियों को न्याय न दिला कर विपक्षियों से मोटी रकम लेकर आए दिन कई मामलों में थानाध्यक्ष को गुमराह करते थे यह बात थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय के संज्ञान में आई तो तुरंत दीवान को हल्का चेंज करने का आदेश दिया था। लेकिन नरेंद्र कनौजिया अपने रसूख और पकड़ की वजह से थानाध्यक्ष का तबादला होते ही फिर से दोबारा हल्का नंबर 3 में आमद करवा लिए हल्का नंबर 3 के पीड़ित लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर न्याय करने की मांग की है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!