Ayodhya
तिवारीपुर, मिझौड़ा व सेनपुर होते हुए भीटी तक लगे पोल व तार गायब,दुबारा घोटाले का आरोप

अम्बेडकरनगर। जिले के तिवारीपुर मिझौड़ा, सेनुपर होते हुए भीटी तक विद्युत आपूर्ति के लिए दशक भर पहले लगवाये गये पोल व तार मौजूदा स्थित में गायब हो गये जिस पर लाखों रूपये का सरकारी खजाने से धनराशि व्यय किया गया था। इधर फिर इसी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग द्वारा कार्य करवाया जा रहा है। इसे लेकर इर्द-गिर्द के ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी जानबूझ कर घोटाला करने में लगे हुए है।
ज्ञात हो कि उक्त तिवारीपुर,मिझौड़ा सेनपुर होते हुए विद्युत आपूर्ति के लिए 2014 में तत्कालीन अधिकारियों द्वारा पोल खड़ा करवाकर तार भी लगवाया गया था किन्तु विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई थी। धीरे-धीरे इस क्षेत्र में जो भी पोल व तार लगे थे वह गायब हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने इन पोल व तार को उखाड़ व उतरवाकर कहीं उनके द्वारा उपयोग कर लिया गया और उसके एवज में मोटी रकम भी ली गयी। इधर जब फिर विद्युत आपूर्ति के लिए आवाज उठना शुरू हुआ तो विभाग के अधिकारियों ने शासन स्तर पर पत्र व्यवहार करके बजट की मांग किया और इस लाइन के लिए बजट अवमुक्त भी हो गया। कार्य जोरों पर चल रहा है लोगों का आरोप है कि बडे़ पैमाने पर घोटाला किया गया। इससे सरकार के खजाने को भारी छति पहुंचाया जा रहा है। लोगों ने यह भी बताया कि इस मार्ग के किनारे तमाम प्रतिबंधित व अन्य हरे वृक्ष लगे हैं जिन्हें बगैर वन विभाग के अनुमति को कटवाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि कितना भी सरकार भ्रष्टाचार रोकने के लिए कदम उठाये किन्तु नौकर शाहों के लिए कोई मतलब नहीं है वे जब जैसा चाहतें है अपनी मंशा में कामयाब हो जाया करते हैं। उक्त के सम्बंध में अधिशाषी अभियंता व अक्षीक्षण अभियंता के सीयूजी पर काल किया गया ,किन्हीं कारणों से स्विच ऑफ मिला। ऐसी दशा में उनका पक्ष जाना नहीं जा सका।