Ayodhya

तहसील जलालपुर क्षेत्र के दो लोगों की अचानक मौत को लेकर चर्चा

जलालपुर,अंबेडकरनगर। चलते फिरते, बैठ कर बात करते मौत हो जाना एक आम बात हो गई है। बीते शुक्रवार को ऐसे ही दो लोगों की मौत होना जन सामान्य में तरह-तरह की चर्चाओं को जन्म दे रहा है। कोई इसे वैक्सीन का दुष्प्रभाव तो कोई इसे भीषण गर्मी का प्रकोप मान रहे हैं। फिलहाल परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए और रीति-रिवाज के साथ मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।

घटना तहसील जलालपुर के रफीगंज और दुल्हापुर बाजार में घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटका थाना क्षेत्र की बिलारी ग्राम निवासी अधेड़ जियालाल ठेला चला कर जीवन यापन करता था। शुक्रवार की शाम को वह कहीं से ठेला चला कर दुल्हूपुर बाजार पहुंचा। वहां ताश खेलकर मनोरंजन कर रहे अपने साथियों के साथ बैठा और कुछ ही मिनट बाद वहीं लुढ़क गया। उसके साथी उसे निजी क्लीनिक ले गए जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

दूसरी घटना रफीगंज बाजार निवासी फल व्यवसायी युवक नरेंद्र के साथ घटित हुई। गुरुवार की रात वह अपने फल वाले कमरे में सो गया। सुबह उसके परिजन उसके मंडी जाकर खरीदारी करके लौट आने का इंतजार करते रहे। जब वह नहीं लौटा तो उसके परिजनों द्वारा दुकान खोलने पर वह कमरे में ही मृत पाया गया। मौत की दोनों खबरों से उनके परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा मृतकों का पोस्टमार्टम न करवाते हुए मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!