तस्कर हेल्थ केयर मॉल उद्घाटन के दौरान निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
टांडा,अम्बेडकरनगर। बुधवार को टांडा में तस्कर हेल्थ केयर मॉल की समारोह पूर्वक शुरुआत हुई, इस दौरान एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान दो दर्जन मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर शुगर, बीपी आदि की निःशुल्क जांच की गई। लोगों की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति को लेकर बुधवार को टांडा के फत्तुपट्टी मुहल्ले में तस्कर हेल्थ केयर माल का विधि विधान से धार्मिक अनुष्ठान के बीच शुरुआत की गई। इस दौरान ज्योतिषाचार्य पंडित अजीत द्विवेदी ने मंत्रोच्चारण कर पूजन अर्चन कराया, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद टांडा टीवीएस एजेंसी के मलिक हरिप्रसाद गुप्ता ने समारोह पूर्वक फीता काटकर शिविर एवं तस्कर हेल्थ केयर माल का शुभारंभ किया। विपुल गुप्ता ने हेल्थ केयर मॉल में लोगों को मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया। बताया कि मरीजो को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रजिस्ट्रेशन सुविधा की व्यवस्था की गई है। एक रुपये प्रतिदिन के खर्चे पर मरीज अपना स्वास्थ्य जांच करा सकेंगे, इसके लिए साल भर के लिए रजिस्ट्रेशन कार्ड भी मरीजो को मुहैया कराया जाएगा। वहीं दवाओं पर पचासी प्रतिशत तक की छूट भी मिलेगी। इस दौरान लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में पहुंचे दो दर्जन से अधिक मरीजों का डॉक्टर राशिद खान ने स्वास्थ्य परिक्षण किया। इस दौरान मरीजों का बीपी, शुगर, थाइराइड व बल्ड सम्बंधित जांच निःशुल्क किए गए, मरीजों को दवाए भी वितरित की गई। मॉल में फार्मासिस्ट सजरुद्दीन, शमशाद खान, मोनू, विशाल प्रजापति, काशी प्रसाद गुप्ता, शैलेष यादव, विपिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।