Ayodhya
डीसीएम की टक्कर से ट्रैक्टर के उड़ गए परखच्चे

अम्बेडकरनगर। अहिरौली बाजार में ट्रैक्टर तथा डीसीएम की टक्कर हो गई। टक्कर से ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिरौली थाना के दानपुर नारायणपुर निवासी लल्लन वर्मा ट्रैक्टर लेकर शनिवार की सुबह करीब 3 बजे अहिरौली गांव में गेहूं काटने जा रहा था। जैसे ही वह अयोध्या अकबरपुर फोरलेन मार्ग पर लेन बदलने के लिए ट्रैक्टर को मोड़ा सामने से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैक्टर के परखच्चे उड़ गए।ट्रैक्टर का ड्राइवर दूर जा गिरा जिससे उसका पैर टूट गया।थानाध्यक्ष अहिरौली सुनील कुमार पांडे ने बताया कि डीसीएम चालक को हिरासत में लिया गया है तथा घायल ड्राइवर को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है।