Ayodhya
ठेले पर लदे पम्पिंग सेट चोरी को लेकर पीड़ित ने लगाई गुहार
जलालपुर, अंबेडकरनगर। घर के बाहर खड़े ठेले पर लदे पंपिंग सेट को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर पंपिंग सेट बरामद करने की गुहार लगाई है। मामला जलालपुर सर्किल अंतर्गत कटका थाना क्षेत्र का है। ग्राम सैदपुर भियांव निवासी रविंद्र प्रसाद यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते 3-4 जनवरी की रात उसने अपना ठेला जिस पर पंपिंग सेट लदा हुआ था, पाइप के साथ अपने घर के दरवाजे पर खड़ा कर दिया। रात में 1 से 4 बजे के बीच अज्ञात चोरों द्वारा ठेले पर लदे पंपिंग सेट को चोरी कर लिया गया। काफी खोज बीन करने के उपरांत भी पता न चलने पर थक हार कर पीड़ित ने पुलिस की शरण लेते हुए पंपिंग सेट बरामद करने की गुहार लगाई। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।