Ayodhya

ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 04 वर्षीय मासूम इबरानूर की दर्दनाक मौत, छोटी बहन गंभीर घायल

टांडा(अम्बेडकरनगर)। अलीगंज थानाक्षेत्र के ग्राम अल्हदादपुर में बरूआ जलांकी मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 04 वर्षीय मासूम इबरानूर की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसकी डेढ वर्षीय छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के काफी देर बाद अलीगंज थाना पुलिस पहुंची पुलिस की नीयत पर लोग संदेह व्यक्त कर रहे है।

टांडा-बरूजलांकी मार्ग पर अलहदादपुर में संचालित बिलिडिंग मटैरियल की दुकान के पास काफी तेजी से ट्रैक्टर ट्राली मोड़ते समय पड़ोस की ही 04 वर्षीय इबरा नूर पुत्री मोहम्मद शादाब की मौत हो गई।
बताया जाता है कि ड्राइबर निकट के ही एक गांव का है वह तेजी से ट्रैक्टर मोड़ रहा था।

उसी समय पड़ोस के रहने वाली 55 वर्षीय महिला अपनी दो पोतियों का हाथ पकड़ कर सड़क किनारे से घर जा रही थी कि अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली उनके ऊपर आ गई जिसकी चपेट में बुजुर्ग महिला व दोनों मासूम बच्चियों भी आ गई और 04 वर्षीय इबरा नूर पुत्री मो. शादाब की तत्काल मौत हो गई तथा डेढ वर्षीय इकरा नूर पुत्री शादाब गंभीर रूप स्व घायल हो गई।

काफी देर बाद अलीगंज थाना पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । परिजनो का कहना है पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!