ट्राली चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद,जांच में जुटी पुलिस

जलालपुर, अंबेडकरनगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के गयासपुर गांव में आधी रात को एक बड़ी चोरी की वारदात हुई है। बीती रात करीब डेढ़ बजे कुछ अज्ञात चोरों ने गयासपुर गांव के बाहर रहने वाले जालंधर सिंह के घर खडी ट्राली को चुरा लिया। ट्रैक्टर के साथ खडी की गई ट्रॉली को पहले अलग किया गया फिर दूसरे ट्रैक्टर के साथ जोड़कर चुरा लिया गया। सुबह जब घर के बाहर खड़ी ट्राली गायब मिली तो घरवालों ने तुरंत खोजबीन शुरू कर दी। पीड़ित परिवार ने आस-पास के चौराहों और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की, जिसमें चोरों को ट्रॉली लेकर किछौछा दरगाह के पास से बसखारी की तरफ जाते हुए देखा गया। ट्राली चोरी की घटना से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों का आरोप है कि इस चोरी में कई लोग शामिल हो सकते हैं। पीड़ित जालंधर सिंह ने जलालपुर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है और चोरी की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराते हुए आरोपियों की शीघ्र पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है, उचित कार्यवाही की जाएगी।