टेलर को दबंगों ने पीटा और दुकान किये छतिग्रस्त, कार्यवाही से पुलिस कर रही परहेज
-
टेलर को दबंगों ने पीटा और दुकान किये छतिग्रस्त, कार्यवाही से पुलिस कर रही परहेज
मालीपुर, अंबेडकरनगर। थाना क्षेत्र में पुलिस के सुस्ती की वजह से मनबढ़ दबंगों का कहर जारी है। दुकान बंद कर रहे टेलर मास्टर के साथ मनबढ़ दो युवकों ने पहले भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देकर अपमानित कर लात घूसों से पिटाई कर दिया। दुकान में लगा शीशा आदि तोड़ दिया और सिलाई के लिए रखा कपड़ा इधर-उधर फेंक दिया। पीड़ित घटना के बाद पुलिस को सूचना दिया किंतु पुलिस कार्यवाही से गुरेज कर रही है। प्रकरण मालीपुर बाजार का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुलहिया पट्टी गांव निवासी प्रमोद शर्मा मालीपुर बाजार स्थित राजा साहब की कोठी में महाराजा टेलर नाम से दुकान चलाता है। बीते गुरुवार की रात 9ः30 बजे वह दुकान बंद कर रहा था। इसी बीच मालीपुर गांव के विपिन यादव और मोनू यादव पहुंचे। टेलर को अपमानित करने लगे।
जब वह मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई। जिससे उसके कई उंगली में चोट लग गई। मनबढ़ युवकों ने दुकान का शीशा तोड़ डाला और सिलाई के लिए रखा गया कपड़ा फेक दिया। पीड़ित प्रमोद ने पुलिस को तहरीर देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष प्रियंका पाण्डेय ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।