टांडा : महुआरी गांव की बालिका को बहला-फुसलाकर ले गया युवक

-
महुआरी गांव की बालिका को बहला-फुसलाकर ले गया युवक
टांडा(अम्बेडकरनगर) इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के महुआरी गांव की बालिका को बहला-फुसलाकर कर अज्ञात द्वारा भगा ले जाया गया खोजबीन के बाद भी उसका पता नही चल सका पिता की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।
महुआरी के निवासी ने इब्राहिमपुर में तहरीर देकर बताया कि दो दिन पूर्व समय रात्रि लगभग 2 बजे प्रार्थी की नाबालिग पुत्री को कोई बहला फुसलाकर भगा ले गया.
प्रार्थी ने पुत्री की रिस्तेदारी व अन्य तमाम स्थानों में खोजबीन किया परन्तु कही कुछ पता नही चल रहा हैं अभी भी बराबर खोजबीन जारी हैं मामले में अप्रिय घटना की सम्भावना काफी बढ़ गयी हैं ऐसी दशा में श्रीमान जी को सूचना देना जरुरी हो गया है। पीड़ित पिता ने इब्राहिमपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओ में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष ने बताया की बालिका की जानकारी कराई जा रही है ।