जीवन में विज्ञान का बड़ा महत्व है इसलिए हमें शोध बेहतर करना चाहिए-शिव नायक वर्मा
-
जीवन में विज्ञान का बड़ा महत्व है इसलिए हमें शोध बेहतर करना चाहिए-शिव नायक वर्मा
अम्बेडकरनगर। आरएवी पब्लिक स्कूल, इल्तिफातगंज के प्रांगण में प्रगति पत्र वितरण के साथ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विज्ञान पर आधारित विभिन्न सराहनीय प्रोजेक्ट्स डिजिटल लेजर सिक्योरिटी एलार्म विद कालिंग सत्यम पटेल, स्मार्ट हेलमेट, आदित्य, ब्रेन डॉर्सल कॉलम ऑफ असेंडिंग ट्रैक्ट श्रद्धा एवं रोड एक्सीडेन्ट प्रीवेन्शन, आस्था,सुचेता एवं नैन्सी रहे। प्रदर्शनी में जीवन और विज्ञान को एक ही पटल पर देखकर विद्यालय में आए हुए अभिभावक,स्थानीय गणमान्य तथा विद्यालय प्रबंध समिति से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्यगणों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। वहीं विद्यालय के प्रबंधक शिवनायक वर्मा ने विद्यार्थियों से उनके बनाए गए प्रोजेक्ट की जानकारी ली तथा प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में विज्ञान का बहुत महत्व है। इसलिए हमें शोध करके जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। विद्यालय के कोऑर्डिनेटर विकास वर्मा ने आए हुए महानुभावों के प्रति आभार प्रकट किया तथा विद्यालय के प्रिंसिपल मोहम्मद यासीन ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में सफलता का मूल मंत्र केवल मेहनत है। इस अवसर पर केशवराम वर्मा,दुर्गाप्रसाद तिवारी,ईश्वरचंद्र वर्मा, दिनेश पांडेय, राघव तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।