जिले के विकास और कल्याणकारी योजनाओं को लेकर सांसद ने की समीक्षा बैठक
सड़कों के मरम्मत व निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने के साथ अस्तालों में दवाओं की उपलब्धता का दिये निर्देश
अंबेडकरनगर। 55 लोकसभा अम्बेडकरनगर सांसद लालजी वर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, विधायक अकबरपुर राम अचल राजभर, विधायक आलापुर त्रिभुवन दत्त, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। बैठक के दौरान सांसद द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बिंदुवार विस्तार से समीक्षा किया गया। बैठक के दौरान सांसद द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त धनराशि के समुचित एवं समयबद्ध सदुपयोग सुनिश्चित करने तथा जन सामान्य तक समस्त योजना की पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर समिति द्वारा मनरेगा के अंतर्गत समस्त ग्रामों में कच्चा-पक्का कार्य हेतु निर्धारित अनुपात को सुनिश्चित करते हुए नियमानुसार समस्त कार्यों का समय से भुगतान सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल आदि के ग्राम पंचायत सचिवालय में बैठने एवं जनसामान्य की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु ग्रामवार एवं तिथिवार रोस्टर जारी करने की जानकारी प्रदान की गई तथा समस्त ग्राम सचिवालयों का बेहतर उपयोग करने हेतु अस्वस्थ किया गया। इस दौरान समिति द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन तालाब सौंदर्यीकरण योजनाओं यथा दहीरपुर तालाब, सिझौली तालाब आदि में अधिक से अधिक मानव संसाधन लगाकर तथा दिन-रात तीव्र गति से कार्य कराकर कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु पी.ओ. डूडा को निर्देशित किया गया। इस दौरान सांसद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को समस्त सीएससी प्रभारी एवं अन्य संबंधित चिकित्सकों के साथ बैठक कर चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों को दृष्टिगत रखते हुए समस्त चिकित्सालयों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना के तहत ग्रामों में पाइप-लाइन बिछाने में क्षतिग्रस्त हुए अवशेष मार्गों के मरम्मत कराने हेतु अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया गया तथा अब तक मरम्मत कराए गए मार्गों की सूची माननीय जनप्रतिनिधि गण को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। खराब पड़े सभी इंडिया मार्का टू- हैंड पंपों को क्रियाशील करने कराए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में खनन में प्रयोग होने वाले वाहनों से क्षतिग्रस्त हुए मार्गो यथा विधानसभा आलापुर में नेवरी रामनगर चाहोड़ा मार्ग, विधान सभा कटहरी में इल्तिफातगंज से ढ़ेलमऊ मार्ग सलोनेघाट से अवगत कराया गया। जिस पर समिति द्वारा अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला खनन अधिकारी एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी की संयुक्त टीम का गठन कर खनन के कारण क्षतिग्रस्त हुए मार्गो का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा क्षतिग्रस्त मार्गों को शीघ्र सही कराने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज कुमार, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक ,डीसी मनरेगा, ब्लाक प्रमुख टांडा, नगर पालिका अध्यक्षा टांडा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।