जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के प्रगति को लेकर की समीक्षा बैठक
अंबेडकरनगर। देर शाम जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन योजना (हर घर नल योजना) के अंतर्गत संचालित निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की ब्लॉकवार एवं योजनावार गहन समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्धारित समय पर परियोजनाओं को पूर्ण करने हेतु अपेक्षित दैनिक प्रगति कम पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा चेतावनी देते हुए कार्यादायी संस्थाओं को प्रत्येक परियोजना पर अलग-अलग टीमों, अधिक से अधिक मानव संसाधन एवं मशीनरी लगाकर समस्त कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर घर नल परियोजना शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है और इस परियोजनाओं का उद्देश्य जन सामान्य को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। अतः सभी परियोजनाओं की गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्धता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता व जेई को नियमित परियोजना स्थलों का भ्रमण करने तथा कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं तीव्र गति से करना सुनिश्चित करने तथा रोजाना के प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला पंचायती राज्य अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, एक्सईएन विद्युत सहित संबंधित कार्यकारी संस्था के पदाधिकारी एवं समस्त ब्लॉकों के जेई जल निगम उपस्थित रहे।