Ayodhya

जाफरगंज रेलवे ट्रैक पर मिले छत-विक्षत लाश की हुई पहचान

 

अम्बेडकरनगर। जाफरगंज रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात युवक का शव क्षतविक्षत अवस्था में मिला जिसकी पहचान हो गई।शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय निवासियों और रेल कर्मियों ने रेलवे ट्रैक पर पड़े शव की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची जीआरपी और अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।पुलिस ने शव की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।बताया जाता है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। जिसके चलते हत्या या दुर्घटना का संदेह जताया जा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत का सही कारण पता चल सके। शोशल मीडिया पर युवक की फोटो वायरल होने के बाद उसकी पहचान हो गई। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि युवक अकबरपुर कोतवाली के करतोरा गांव का रहने वाला था।उसका नाम अर्पित पुत्र राम उदित है जो बुधवार शाम से घर नहीं पहुंचा था।मृतक के शरीर पर चोट के निशान दिखनी की बात बताई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चल जाएगा। परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!