Ayodhya
जाफरगंज इण्टर कालेज के प्रबंधक बने राकेश प्रताप सिंह
जलालपुर,अम्बेडकरनगर। रामदेव रामकरन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जाफरगंज के प्रबंध समिति का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मत से प्रबंधक पद पर राकेश प्रताप सिंह को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। विदित हो कि इस विद्यालय के प्रबंधक रहे लाल जी सिंह का निधन होने की चलते प्रबंधक पद रिक्त चल रहा था इनके न होने के बाद सभी सदस्यों के सर्वसम्मति से राकेश प्रताप सिंह को प्रबंधक चुना गया। चुनाव के दौरान विजयपाल सिंह ,नंद कुमार सिंह ,राघव सिंह, राजीव सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, राकेश कुमार, नरेंद्र अग्रहरि समेत समस्त सदस्य मौजूद रहे।