Ayodhya

जलालपुर नगर पालिका का भ्रष्टाचार खुलकर आया सामने, नगरवासियों ने एसडीएम से की शिकायत..देखें Video

  • वाटर कूलर लगने के दूसरे दिन हो गया लीक
  • पुराना वाटर कूलर लगाकर सरकार को किया गया गुमराह
  • ठंडक के मौसम में पुराना वाटर कूलर का लगना भ्रष्टाचार का सबूत
  • नगरवासियों ने एसडीएम जलालपुर सौंपा शिकायती पत्र

जलालपुर अंबेडकरनगर। एक दिन पहले लगाया गया पुराना वाटर कूलर से चारो तरफ से निकल रहा पानी भ्रष्ट्राचार की कहानी बयां कर रहा है।रामगढ़ मुख्य मार्ग पर शनिवार को लगाये गये पुराना वाटर कूलर मशीन से चारो तरफ पानी गिरता हुआ देखकर स्थानीय नागरिकों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है।अब सवाल यह है कि जब गर्मी खत्म हो गई है तो ठंड के मौसम में वाटर कूलर लगाने का क्या महत्व है और वह भी पुराना ।

विदित हो कि नगरपालिका ने बीते शनिवार को रामगढ़ रोड पर विपिन जायसवाल के घर के पास पूर्व में लगे इंडिया हैंडपंप में पुराना वाटर कूलर मशीन लगा दिया। इधर नगरपालिका कर्मी वाटर कूलर मशीन लगाकर वापस हुए उधर मशीन के चारो तरफ से पानी गिरने लगा। हैंडपंप में पाइप फिटिंग के बाद अब इस हैंडपंप से आसपास के दुकानदार पानी ही भर नही पा रहे है।

वाटर कूलर मशीन से गिरता पानी और मशीन की दशा खराब देखकर स्थानीय नागरिकों ने विपिन जायसवाल के नेतृत्व में दर्जनों लोगों का हस्ताक्षर कराकर शिकायत उपजिलाधिकारी को दी है। विपिन ने बताया कि नगरपालिका इस पुरानी वाटर कूलर मशीन लगाकर नए मशीन का भुगतान करना चाहती है। उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!