जलालपुर टैक्सी स्टैंड की नीलामी प्रक्रिया फिर तीसरी बार स्थगित

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। बहुप्रतिक्षित टैक्सी स्टैंड के ठेके की नीलामी प्रक्रिया एक बार फिर तीसरी बार स्थगित हो गई है। पूर्व में दो बार स्थगित हो चुकी नगर पालिका टैक्सी स्टैंड नीलामी प्रकिया 15 अप्रैल, मंगलवार को प्रस्तावित थी किन्तु नगर पालिका अध्यक्ष के न आने की वजह से इसे एक बार फिर से स्थगित करना पड़ा। अवसर पर नगर पालिका कार्यालय में उपस्थित प्रभारी अधिशाषी अधिकारी डॉ आशीष सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष खुर्शीद जहाँ का स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से वह इलाज हेतु लखनऊ में हैं, उनके आने पर ही नीलामी प्रक्रिया संभव हो पाएगी। प्रभारी ईओ ने बताया कि पालिका अध्यक्ष की सहमति से नई तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी। विदित हो कि तीसरी बार नीलामी प्रक्रिया स्थगित होने पर बोली लगाने वालों में रोष है और उनके द्वारा कुछ खास लोगों को टैक्सी स्टैंड का ठेका देने का प्रयास करने का आरोप लगाया जा रहा है।