Ayodhya
जमीन पैमाइश : खूंटा उखाड़ने के मामले में 6 के खिलाफ कार्यवाही
-
जमीन पैमाइश : खूंटा उखाड़ने के मामले में 6 के खिलाफ कार्यवाही
जलालपुर, अंबेडकरनगर। पीड़ित किसान की तहरीर पर आधा दर्जन महिला पुरुष के विरुद्ध तोड़-फोड़ समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना मालीपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर भूसौली गांव निवासी किसान राजाराम पाल का है। विदित हो कि बीते तीन वर्षो से मुख्यमंत्री दरबार समेत अन्य सभी अधिकारियों का चौखट नाप चुके पीड़ित किसान की खतौनी पर बीते दिनों राजस्व विभाग ने खूंटा आदि गाड़ कब्जा दिलाया था। बीते गुरुवार को बिपक्षी प्रेम शिला यादव, विजय यादव,अजय यादव, अंगूरा देवी, राम जीत और शुभम आदि ने किसान के परिजनों को अपमानित करते हुए खूंटा आदि उखाड़ कर फेंक दिया। पीड़ित पीड़ित किसान राजाराम की तहरी पर पुलिस ने उक्त छह आरोपियों के विरुद्ध तोड़-फोड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।