Ayodhya

जमीन को लेकर पट्टीदारी मारपीट में पुलिस की कार्यवाही शुरू

जलालपुर,अंबेडकरनगर। पहले से चले आ रहे जमीनी विवाद में हुई पटीदारों की पुत्री तथा पुत्र के बीच हुई मारपीट में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। मामला कटका थाना अंतर्गत सेमरा गांव का है। गांव निवासिनी महिला फूला देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका पड़ोसी पटीदारों के संग विवाद चल रहा है। विपक्षी सुरेश की पुत्री प्रियंका द्वारा उसकी जमीन पर बांस बल्ली गाडकर कब्जा किया जा रहा था जिसपर महिला के पुत्र आयुष द्वारा वीडियो बनाया गया। वीडियो बनाने से नाराज विपक्षी की पुत्री प्रियंका द्वारा आयुष से मारपीट की गई तथा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई। आयुष के मां द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!