जमीनी विवाद में जानलेवा हमला,आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही
-
जमीनी विवाद में जानलेवा हमला,आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही
जलालपुर,अंबेडकरनगर। जमीनी रंजिश में विपक्षियों द्वारा एकजुट होकर दीवाल गिराते हुए मारपीट करने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भावपुर गांव का है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित ओम कृष्ण ने बताया कि बीते सोमवार की शाम 6 बजे गांव के ही राधेश्याम, अंजुम, मोहम्मद यूनुस, लालती, योगेश कुमार तथा सुनील देव ने मिलकर षड़यंत्रपूर्वक पीड़ित की दीवार को लोहे के बेल्चेक की सहायता से गिरा दिया। जब पीड़ित ओम कृष्ण द्वारा इस कृत्य का विरोध किया गया तो विपक्षियों द्वारा हमलावर होते हैं उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागने में सफल रहा जिस पर हमलावरों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई। दीवाल गिरने से हताश पीड़ित ने जान माल की सुरक्षा हेतु पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच प्रारम्भ कर दी है।