जमीनी विवादों में लापरवाह राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध एसडीएम जलालपुर ने लिखा पत्र
जलालपुर, अम्बेडकरनगर। जमीनी विवाद को लेकर बढ़ रहे विवाद को देखते हुए शासन के सख्त निर्देश के बाद राजस्व विभाग के उच्चाधिकारी गंभीर रुख अख्तियार किये हैं जिस क्रम में जलालपुर उपजिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को निलंबन की कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को संस्तुति भेज दी है। जलालपुर उप जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल व तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव द्वारा तहसील सभागार में जमीनी मामलों के निस्तारण हेतु सभी लेखपाल और राजस्व निरीक्षक के साथ बैठकर समीक्षा किये जाने के बावजूद राजस्व निरीक्षक राजकुमार द्वारा बार-बार जमीनी विवाद के निस्तारण और वरासत दर्ज करने के मामले में लापरवाही किये जाने पर उप जिलाधिकारी ने सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्व निरीक्षक राजकुमार को निलंबन की कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को संस्तुति भेज दी है। उपजिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल ने सभी राजस्व कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा वरासत अथवा जमीनी विवाद से संबंधित मामले को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए। इसमें हीला-हवाली करने पर भ्रष्टाचार करने पर कार्यवाही तय है।