जमानत का विरोध करने अदालत जा रही महिला को कैदी के परिजनों ने धमकाया
अंबेडकरनगर। जेल में बंद आरोपी की जमानत का विरोध करने अदालत जा रही महिला को रास्ते में रोककर उसके परिजनों ने सुलह समझौता का दवाब बनाया। सुलह नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दो आरोपियों के विरुद्ध जान से मारने की धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। अकबरपुर कोतवाली के एक गांव निवासिनी महिला की पुत्री को बहराइच जनपद के थाना गौरीघाट के गांव बसंतपुर निवासी सुनील पुत्र शंभू के विरूद्ध अपराध संख्या 374/24 पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया था। पीड़िता जेल में बंद आरोपी के जमानत का विरोध करने अदालत आ रही थी इसी दौरान जिलाधिकारी कार्यालय के पास बीते सितंबर माह में आरोपी के चाचा जगसेन और पिता शंभू रोक लिया और मुकदमा में सुलह समझौता का दवाब बनाने लगे और कहा कि यदि समझौता नहीं किया तो तुम्हारे साथ तुम्हारे पुत्र की हटा कर दी जाएगी। इसी प्रकार की घटना बीते 3 नवंबर को बहराइच जनपद में आरोपी के माता पिता और चाचा ने की। पुलीस ने युक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।