छापेमारी में गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल
टांडा,अंबेडकरनगर। मुकदमें वांछित अभियुक्त को टांडा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय चलान कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देशन में उपनिरीक्षक रामाग्रय मय हमराह उपनिरीक्षक यूटी अजय कुमार, हेड कांस्टेबल फूलचन्द व कांस्टेबल अवनीश कुमार यादव थाना कोतवाली टाण्डा द्वारा चिन्तौरा केवटहिया मोड़ के पास छापेमारी अभियुक्त अजहरूद्दीन उर्फ पीटर उर्फ सुल्तान पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ग्राम छोटा चिन्तौरा को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली टाण्डा पर मुअसं.-6/25 धारा 115(2),117(2),105/352 पंजीकृत किया गया था। जिसमे विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को न्यायालय चलान कर दिया। पूछतांछ में बताये कि 6 जनवरी को मेरी बकरी छूट कर मेरे पड़ोसी चाचा शहाबुद्दीन के अमरूद के पौधे के पत्ते को खा गई थी जिस पर शहाबुद्दीन की पत्नी जुबैदा खातून व उनका लड़का शहनवाज मेरे छोटे भाई अमन व उसकी पत्नी को गाली गलौच करने लगे तो उन लोगो ने गाली गलौज करने से मना किया और उनसे माफी भी मांगा फिर भी वह दोनो लोग मेरे भाई व उसकी पत्नी को मारने पीटने लगे तभी मैं भी मौके पर पहुंचं गया तो मैं और मेरा भाई ने भी पास पड़े बासं के टुकड़ा व बांस का डंडा उठाकर उन लोगो को मार दिये थे। साहब लड़ाई झगड़ा के समय मेरे भाई की पत्नी बीच बचाव कराने आयी थी तो उसे भी जुबैदा व शहनवाज ने मारा था उन लोगो के मारने से मेरे भाई के बाये कान के पीछे सिर फट गया है। तथा उसकी पत्नी को भी चोट लगी।