Ayodhya

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 14 गो-बध के अभियुक्तों को पकड़ा, भेजा जेल

 

टांडा,अंबेडकरनगर। पुलिस ने छापामारी कर गोवध के 14 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देशन में चेकिग एण्टी लूट जुर्म जुर्म रोकथाम चेकिग संदिग्ध व्यक्ति ध्वाहन व गोवध तथा पशु क्रूरता से संबन्धित अभियुक्तो के सत्यापन के क्रम मे गोवध व पशु क्रूरता से संबन्धित अभियुक्तो जुबैर अहमद पुत्र अब्दुल रशीद उम्र करीब 50 वर्ष ,शहजादे पुत्र छिट्टन उम्र करीब 27 वर्ष निवासीगण मीरानपुरा थाना को. टाण्डा,नबी अहमद पुत्र मो. इदरीश उम्र करीब 32 वर्ष ,रसूल अहमद पुत्र मो. इदरीश निवासी हयातगंज उम्र 34 वर्ष निवासीगण हयातगंज दक्षिणी थाना को. टाण्डा ,मताउ उर्फ मो. शबीर पुत्र मो. महमूद उम्र करीब 38 वर्ष निवासी मोहल्ला सिकन्दराबाद थाना को. टाण्डा ,शकील उर्फ दूबर पुत्र स्व. ताज मोहम्मद उम्र करीब 45 वर्ष ,जफर आलम पुत्र स्व. कमर आलम उम्र करीब 40 वर्ष,तौहिद आलम पुत्र स्व. कमर आलम उम्र करीब 35 वर्ष निवासीगण सकरावल पूरब ,मो. राशिद पुत्र गुलाम रसूल उम्र करीब 25 वर्ष ,सोनू पीर मोहम्मद पुत्र दोस्त मोहम्मद उम्र करीब 35 वर्ष,ताज मोहम्मद उर्फ धोधे पुत्र दोस्त मोहम्मद उम्र 25 वर्ष,सलमान पुत्र साबिर उम्र करीब 20 वर्ष,साजिद पुत्र साबिर उम्र करीब 26 वर्ष निवासीगण छज्जापुर थाना को. टाण्डा रामजी पुत्र खुशिराम उम्र करीब 39 वर्ष निवासी प्यारेपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय चलान कर दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!