Ayodhya
छापेमारी अभियान में अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल
टांडा,अम्बेडकरनगर। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देशन मे न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्लू एससी एसटी नं0 79/20, सीएन नं0 249/20, अपराध सं० 52/20 धारा 323,504,506 एससी एसटी एक्ट व धारा 82 सीआरपीसी से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त मनीराम चौहान पुत्र राममिलन निवासी ग्राम पिपरी विशुनपुर को उनि.युटी. जय प्रकाश यादव मय हमराही हसबुल तलब रेसर 1 का अवनीश यादव, का. पिन्टू कुमार द्वारा घर पर दविश देकर गिरफ्तार किया। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का न्यायालय चलान कर दिया गया है।