Ayodhya

चेयरमैन ने बसखारी के कंपोजिट विद्यालय में नवनिर्मित शौचालय भवन का लोकार्पण किया

 

टांडा,अंबेडकरनगर। मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बसखारी में स्थित कंपोजिट विद्यालय में नवनिर्मित 6 सीटर शौचालय भवन का लोकार्पण करते हुए विद्यालय को समर्पित किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है। उनके सपने को साकार करने के लिए नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा भी कटिबंध है। इस शौचालय के शुभारंभ होने से शौचालय के दृष्टिकोण से होने वाली परेशानियों से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं एवं शिक्षकों को निजात मिलेगी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत के बजट से बसखारी अकबरपुर रोड पर स्थित कंपोजिट उत्तर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में 6 सीटर शौचालय का निर्माण कराया गया था। जिसको नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा लोकार्पण करने के बाद विद्यालय को समर्पित कर दिया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी संजय जैसवार, सभासद प्रदीप कुमार,प्रधानाचार्य फूलचंद ,सहायक अध्यापक सीमा देवी, सुरेश कुमार ,भास्कर त्रिपाठी आसाराम, सुरेश कुमार, सुमित कुमार उर्फ मक्कू वैद्य, लिपिक अभिषेक यादव, कार्यालय सहायक राकेश प्रजापति सहित कई अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!