Ayodhya
चहरदीवारी ढहाने के मामले में आरोपियों पर कार्यवाही
टांडा,अंबेडकरनगर। भूमि पर बने चहारदीवारी को विपक्षियों ने गिरा दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने विपक्षियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। गयास अहमद निवासी मो. सकरावल पश्चिम ने थाना कोतवाली टाण्डा में तहरीर देकर बताया कि वह अपने पुत्र अर्सलान अहमद के नाम रजिस्टर्ड एग्रीमेन्ट लिया था किन्तु विपक्षी मूसा कलीम पुत्र अब्दुल रउफ, कैफुलवला पुत्र मूसा कलीम मोहल्ला गाँधीनगर बस्ती थाना बस्ती हाल वारिद मो. कश्मीरिया अपने अन्य साथियां अहमद पुत्र अज्ञात नि. गौहर बाबा के पीछे व फजलू रहमान पुत्र सऊद नेता मरहूम निवासी सकरावल पूरब नाला पर के साथ जबरन दबंगई के बल पर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी जिससे वह किसी तरह जान बचाकर भागा और सभी ने मिलकर चहारदीवारी को गिरा दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।