घात लगाये दबंगों ने युवक को पीटकर किया अधमरा
-
घात लगाये दबंगों ने युवक को पीटकर किया अधमरा
टाण्डा ,अम्बेडकरनगर। एक पक्ष ने योजना बद्ध तरीके से की दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई, जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ि़त द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी अंकित विश्वकर्मा पुत्र गुलाब चन्द निवासी ग्राम पिपरी विशुनपुर थाना कोतवाली टांडा का स्थायी निवासी है.
प्रार्थी को बीते दिनों समय लाग 2.13 बजे मोबाइल नम्बर 9455183934 से फोन आया और फोन कर्ता ने कहा कि तुम अति शीघ्र बाग में आ जाओ प्रार्थी विश्वास व भरोसा करके जब बाग में गया तो विपक्षीगण पूर्व योजना बद्ध तरीके से बैठे थे और प्रार्थी को अकारण ही मारना पीटना शुरू कर दिये प्रार्थी जब तक कुछ समझ पाता तब तक विपक्षीगण ने प्रार्थी के ऊपर जान लेवा हमला कर दिया जिससे प्रार्थी का बाया हाथ की हड्डी टूट गयी प्रार्थी के शोर गुहार पर लोगों को आते देखकर विपक्षीगण जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।