Ayodhya
घर में युवती के साथ छेड़खानी करने वाले युवक पर अभियोग पंजीकृत
अम्बेडकरनगर। घर में सो रही युवती से दरवाजा खुलवा कर घर में घुसकर छेड़खानी करने वाले युवक के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अकबरपुर कोतवाली के एक गांव की महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि बीते 22 दिसंबर की रात लगभग 10 बजे पुत्री कमरे में सो रही थी। इसी दौरान सिद्धार्थ उर्फ आशु पुत्र अजय उर्फ पप्पू दरवाजा खटखटाने लगा। पुत्री ने जैसे दरवाजा खोला उक्त युवक पुत्री का हाथ पकड़कर अश्लील हरकत शुरू कर छेड़खानी शुरू कर दिया। पुत्री ने विरोध शुरू कर गुहार मचा दी। जब तक हमलोग पहुंचते उक्त आरोपी भाग गया। पुलिस ने माता की तहरीर पर उक्त युवक के विरुद्ध छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया गया है।