घर में घुसकर मारपीट करने वाले दबंगों के खिलाफ अभियोग दर्ज
अम्बेडकरनगर। दिवाल गिराकर घर में घुसकर मारपीट करने वाले दबंगों के विरुद्ध बसखारी पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना बसखारी थाना के रुद्रपुर भगाई गांव में घटित हुई। गांव निवासिनी तहसीन फातमा पत्नी ताजीर अली द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में लिखा है कि गांव के ही दबंग मोहम्मद एकलाक मोहम्मद लाडले, मोहम्मद अली पुत्रगण स्व. रेयाक मोहम्मद और मोहम्मद अरमान पुत्र अब्बास आदि ने गाली-गलौज देते हुए सभी ने मिलकर पहले दिवाल को गिरा दिया गया और उसपर कांटे की बाड़ लगाकर अवैध कब्जा कर लिया। जब परिवारजनों ने इसका विरोध किया तो उक्त सभी भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देने लगे और मारने की नियत से दौड़ा लिया। प्रार्थिनी जान बचाने के लिए घर में भागी घर में घुसकर पिटाई कर दी गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त चारो दबंगों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।