Ayodhya

गोविन्द साहब के ऐतिहासिक मेले की व्यवस्था को लेकर एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

 

गोविंदसाहब,अंबेडकरनगर। विकास खंड रामनगर क्षेत्र के सिद्ध पीठ पूर्वांचल का ऐतिहासिक धाम मेला बाबा गोविंद साहब जो हर वर्ष की भांति इस वर्ष आगामी 7 दिसंबर से मेले का आगाज होने जा रहा है। मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मेला समिति अध्यक्ष भौमेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू अहिरौली गोविंद साहब प्रधान संतोष निषाद ने उपजिला अधिकारी आलापुर सुभाष सिंह को मेले की व्यवस्थाओं को लेकर 20 सूत्री मांग पत्र दिया। सरोवर के किनारे सरोवर के किनारे आरसीसी रोड मरम्मत मिले ग्राउंड के अंदर की समस्त गलियां मरम्मत पन्नालाल खझला की दुकान से लेकर मठ तक के सड़क की मरम्मत दुर्गा मंदिर जनार्दन सिंह के दुकान से मेला कोतवाली से जाने वाली सड़क का लेपन कार्य मेले में लगाए गए जिला पंचायत के द्वारा टीन सेट जर्जर होने के कारण तीन सेट बदले जाने के कार्य वाहन पार्किंग श्रद्धालुओं की सुगमता हेतु नजदीक कराई जाने की मांग मेले के अंदर बिजली के जर्जर तारों को बदले जाने की मांग, मेले की जल निकासी के लिए नाली निर्माण कराए जाने की मांग, मेले में आए हुए मनोरंजन के तमाम कलाकार दुकानदारों को उद्घाटन से पहले अनुमति परमिशन दिए जाने की मांग, थिएटर कितने से कितने बजे तक चलने की समय सारणी एवं प्रबंधन को कब से कब तक चलाई जाने के दिशा निर्देश की मांग मेले में आने वाले प्रमुख मार्गों पर रोड लाइट की सुगम व्यवस्था अमड़ी मोड़ से गोविंद साहब तिघरा दाउदपुर से गोविंद साहब अमोला बुजुर्ग से गोविंद साहब भगवानपुर मंझरिया से गोविंद साहब कटका से गोविंद साहब आदि रोड पर उजाले हेतु लाइट का उचित प्रबंध की मांग मेले के समस्त गेट को भव्य रूप से सजाए जाने की मांग गोविंद सरोवर में बैरिकेटिंग की समुचित व्यवस्था मेला परिसर में ब्लॉक द्वारा लगाई गई हाई मार्क्स की लाइट को मरम्मत कराए जाने की मांग मेला परिषद की साफ-सफाई सुलभ शौचालय रयान बसेरा की सफाई की मांग, मंदिर की भव्य सजावट मठ प्रशासन द्वारा करवाए जाने की मांग, फकिंग की व्यवस्था कराई जाए, कितने दिनों के अंतराल में सारणी तिथि निर्धारित की जाए, मेले में ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था कराई जाए। भव्य गोविंद महोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की मांग को लेकर मेला परिसर में पुरुष एवं महिला प्रशासन की व्यवस्था भी कराई जाने कि मांग आदि व्यवस्थाओं को मेल से पूर्व कराए जाने की मांग मेला समिति अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान ने की संयुक्त रूप से मांग।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!