Ayodhya

गाँव-गरीब किसान को समर्पित है भाजपा सरकार- डॉ. धर्मेंद्र सिंह

 

अयोध्या। पहले दबंग व्यक्ति कमजोरों की जमीन पर गांवों में कब्जा कर लिया करते थे पहली बार तकनीक का उपयोग करके ड्रोन सर्वे के माध्यम से गांव में घरौनी रूपी कानूनी दस्तावेज के माध्यम से घर का मालिकाना हक दिया जा रहा है जिससे अब कोई भी किसी का अधिकार नहीं छीन सकेगा। घरौनी अब गांव और ग्रामीणों की समृद्धि का आधार बनेगी उक्त बातें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद के सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने मिल्कीपुर विधानसभा में जनसंपर्क के उपरांत एक भेंट के दौरान कही। डॉक्टर सिंह ने आगे कहा कि अब तक गांव में ज्यादातर लोगों के पास अपने मकान का स्वामित्व प्रमाण पत्र न होने के कारण अनायास विवादों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब इससे छुटकारा मिलेगा साथ ही साथ कोई वैधानिक दस्तावेज न होने के कारण ग्रामीणों को लोन सहित अन्य सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता था। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष यही नहीं रुके उन्होंने यह भी दोहराया जब-जब भाजपा की सरकार देश और प्रदेश में बनती है तब तब गांव गरीब किसान के लिए विशेष उपाय करके उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास किया जाता है जिसका ज्वलंत उदाहरण यह भी है कि भाजपा की सरकार में ही किसान क्रेडिट कार्ड सहित बहुत सारी सुविधाओं का शुरुआत हुआ था अटल बिहारी जी की सरकार के पहले देश में सड़कों का निर्माण बहुत कठिन हुआ करता था लेकिन उनकी सरकार में गांवों को भी सड़कों से जोड़कर किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का सार्थक उपाय किया गया था ताकि किसान अपनी उपज को शहरों में बेचकर उचित मूल्य पा सके।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!