खेत में जाने का बहाना बनाकर घर से आभूषण लेकर निकली युवती लापता

अंबेडकरनगर। खेत जाने का बहाना कर घर से निकली युवती गायब हो गई। युवती घर से आभूषण लेकर लापता हो गई।पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर एक सप्ताह बाद एक युवक के विरुद्ध बहला फुसलाकर भगा ले जाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण महरुआ थाना में बीते 28 मार्च की है। महरुआ थाना के एक गांव के रहने वाले भाई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन 28मार्च की शाम 7 बजे को खेत जाने की बात कह कर घर से निकली।जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की गई किंतु उसका पता नहीं चला।जब घर की जांच की गई तो सोने चांदी का आभूषण गायब था। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि अर्पित पुत्र मायाराम उसे बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है। उसके मोबाइल पर फोन किया गया किन्तु फोन नहीं उठा। आशंका है कि मेरी बहन के साथ आरोपी कोई घटना कर सकता है। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध बहला फुसलाकर भगा ले जाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दिया है।