Ayodhya

क्लास रूम में छात्र को पीटने वाले आरोपी पर एफआईआर

 

अंबेडकरनगर। क्लास रूम बंद कर छात्र के साथ मारपीट करने वाले एक व्यक्ति के ऊपर भीटी पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। भीटी कोतवाली के बेला गांव निवासिनी उमा मौर्या पुत्री केसरी प्रसाद मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई कपिल मौर्य फूला देवी चंद्रधर विद्यालय बथुआ चंदौका में कक्षा 11 का छात्र है। 22 फरवरी की दोपहर में विपक्षी कृष्ण कुमार पुत्र रामु निवासी तेरियां पैमौली बहवा भाई से किताब मांग रहा था। भाई ने किताब नहीं दिया जिससे कुपित कृष्ण कुमार ने भाई को भद्दी भद्दी गाली-गलौज देते हुए कमरा बंदकर बैट से पिटाई शुरू कर दिया। पिटाई से भाई के शरीर पर चोट आई और खून बहने लगा। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने भाई को एंबुलेंस से भीटी सीएचसी भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। पीड़ित बहन की तहरीर पर उक्त दबंग छात्र के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!